कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगीबै ।रागी कैंप और चमगादड़ टापू पार्किंग में हो सकेंगे सबसे अधिक वाहन पार्क।
कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयार जनपद हरिद्वार के पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाले वाहनों को पार्क करने के लिए 13 पार्किंग स्थल चयनित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है।
पार्किंग स्थलों में बैरागी कैंप पार्किंग प्रमुख है जिसकी क्षमता करीब 15000 भारी वाहनों की है। हर की पैड़ी से मात्र 05 कि.मी. की दूरी पर स्थित इस पार्किंग में दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, सहारनपुर आदि स्थानों से आने वाले भारी वाहनों को पार्क किया जाना प्रस्तावित है। चमगादड़ टापू पार्किंग दूसरी सबसे बड़ी पार्किंग होगी जिसमें करीब 10000 छोटे बड़े वाहन खड़े किए जा सकेंगे।इसके अतिरिक्त पंतद्वीप, अलकनंदा, रोड़ीबेलवाला, नीलधारा आदि पार्किंग स्थल प्रमुख हैं जहां कांवड़ियों के भारी, हल्के व दोपहिया वाहनों को पार्क किया जाएगा। इसके साथ आने वाले सभी कावड़ यात्रियों से अपील की गई है कि वो अपने वाहन इन पार्किंग स्थलों में ही खड़ा करें, सड़क पर न खड़ा करें।
पार्किंग स्थलों का विवरण-
1- बैरागी पार्किंग
2- हरि राम इंटर कॉलेज
3- ऋषिकुल ग्राउंड पार्किंग
4- रामलीला ग्राउंड पार्किंग
5- अलकनंदा पार्किंग
6- दीन दयाल पार्किंग
7- रोड़ी बेल वाला
8- सर्वानंद घाट पार्किंग
9- पंतद्वीप पार्किंग
10- चमगादड़ टापू पार्किंग
11- लालजीवाला पार्किंग
12- मोतीचूर पार्किंग
13गौरीशंकर/ नीलधारा पार्किंग
