आज कृष्णा गली खड़खड़ी में नगर निगम द्वारा लगभग चार लाख रुपए के विकास कार्यों का आरंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने नारियल तोड़कर कार्य के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की और मिष्ठान बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की ।इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि वह नागरिक होने के नाते क्षेत्र के बचे हुए विकास कार्यों को पूरा कराने का प्रयास करते रहेंगे।वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष कपिल ,वरिष्ठ नागरिक मास्टर श्यामलाल और राकेश त्यागी सहित सरदार गुरनाम सिंह अमित रस्तोगी, देशरत्न,, अतुल, हेमंत शर्मा,अनुज गुप्ता ऋषभ वशिष्ठ आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

