हरिद्वार के एस एस पी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भ्रामक व तथ्य विहीन ख़बरों को likes और views के चक्कर में बिना पड़ताल के सोशल मीडिया पर या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड या शेयर करने वालों को चेतावनी देते हुए है कि ऐसा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
हरिद्वार के कप्तान ने कहा कि सावन में कावड़ यात्रा शुरू हो रही है इसमें कुछ शरारती तत्व भ्रामक और तथ्यहीन पोस्ट क्रिएट करते हैं और शेयर करते हैं जिससे समाज का सद्भाव खराब होता है उन्होंने ऐसी झूठी पोस्ट क्रिएट करने वाले और शेयर करने वालों के विरोध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी समाचार की पुष्टि करना चाहता है तो किसी भी सूचना को प्रसारित करने से पहले पुलिस मीडिया सेल हरिद्वार या फिर 9411111966 नंबर पर पुष्टि कर सकता है। उन्होंने कहा है कि सद्भाव बनाए रखने की जिम्मेदारी न केवल पुलिस की है बल्कि सभी नागरिकों की भी है।
