संदेश नगर कनखल निवासी योगी रजनीश की पुत्री यशस्वी शर्मा ने आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगायी है। सोशल मीडिया के माध्यम से मेयर किरण जैसल से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग करते हुए यशस्वी शर्मा ने बताया कि स्कूल की बस से उतरकर घर तक पैदल पहुंचना मुश्किल हो गया है।
सैकड़ों की संख्या में मौहल्ले में मौजूद आवारा कुत्तों के आतंक से स्कूली छात्र-छात्राओं को बहुत समस्या का सामाना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने औरर वापस लौटने के दौरान आवारा कुत्ते छात्र-छात्राओं के पीछे दौड़ते हैं। कुत्तों से बचने के प्रयास में कई बार छात्र-छात्राएं गिरकर घायल हो चुके हैं। योगी रजनीश ने कहा कि संदेश नगर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। रात दिन कुत्तों के भौंकने से लोग सो भी नहीं पाते हैं। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती हैं छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग आवारा कुत्तों से डरे सहमे हुए हैं। यशस्वी शर्मा की सोशल मीडिया पर की गयी अपील का समर्थन करते हुए सचिन अग्रवाल ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आवारा कुत्तों के कारण महिलाओं बच्चों का घर से बाहर निकलना परेशानी का कारण बना हुआ है। कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं।
गौरतलब है कि शहर के हर गली मौहल्ले में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुत्ते वाहनों के पीछे दौड़ने के साथ पैदल चलने वालों पर हमला कर रहे है। कुत्तों के काटने से घायल हुए दर्जनों लोग रोजाना जिला चिकित्साल और निजी चिकित्सकों के पास इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन प्रशासन और नगर निगम आवारा कुत्तों की समस्या का कोई समाधान नही खोज पा रहा है।
