आज हरिद्वार के कांग्रेसजनों ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न-आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर तथा लौह पुरूष भारत रतन सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर मधय हरिद्वार स्थित होटल जगत इन पर गोष्ठी/श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व विधानमंडल सदन के उपनेता श्री भुवनकापड़ी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को ताम्रपत्र व पेंशन लागू की थी जो आज तक चल रही है। आज हम उस देवी की याद में कार्यक्रम कर रहे हैं जिसने देश को आत्मनिर्भर किया महिलाओं को उनका सम्मान दिया।कांग्रेस प्रदेश महासचिव डा संजय पालिवाल ने कहा कि आज इंदिरा जी के सफल प्रयासों से बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर देश को शहीदों तथा जिन्होंने देश आजाद करने में अपना योगदान दिया ऐसे सैनिकों को भी पुष्पाजलि अर्पित करते हैं।पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आज कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाएं अपने सम्मान के लिए खड़ी हो तथा इस भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकें जिसके राज में महंगाई के कारण एक वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है।प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि आज हम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती भी मना रहे हैं आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल ने सभी रियासतों को मुक्त करा कर आजाद भारत में सम्मिलित कराया जोकि उनका अपने आप में बहुत बड़ा योगदान है।पूर्व महिला जिलाध्यक्ष बिमला पांडे ने कहा कि इंदिरा जी ने महिलाओं को सम्मान से जीना सिखाया।उन्होने कहा कि विश्व में इंदिरा जी ने अपना लोहा मनवाया और विश्व के नक्शे पर भारत का नाम स्वर्णिम अक्षरो मे सम्मान दिलाया।
कार्यक्रम को ईरशाद अली जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस,शुभम अग्रवाल,प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा,अशोक शर्मा पूर्व सभासद,युवा जिलाध्यक्ष कैश खुराना,अंजु द्विवेदी,सतेंद्र वशिष्ठ,रकित वालिया,दिनेश पुंडीर,ललित वालिया,विनोद कशचप,दीपकराज सोनूलाला,कार्तिक शर्मा,बृजमोहन बर्थवाल,हरद्वारी लाल,राजेंद्र श्रीवास्तव आदि अनेक कांग्रेस जनों ने अपनी पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की।
