यह भारतीय कबड्डी का सुनहरा दौर है : महेश जोशी
उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम यूथ अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप का प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार में समापन हुआ। चार दिवसीय चैम्पियनशिप में सभी टीमों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बालक वर्ग में हरियाणा एवं गोवा के बीच हुए मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा की टीम 37-26 से विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में चण्डीगढ़ ने साई को 32-39 से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबला हरियाणा और चण्डीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें चण्डीगढ़ की टीम बेहद कड़े मुकाबले में 43-42 से विजयी रही। अंतिम समय तक मुकाबला 37-37 पर बराबर रहा। गोल्डन रेड पर मुकाबला चण्डीगढ़ ने जीता।
बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में राजस्थान एवं तमिलनाडु की ने दम-खम दिखाया, जिसमें राजस्थान की टीम 42-32 से विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने साई को टीम 33-28 से परास्त किया। फाइनल मुकाबला राजस्थान एवं हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम 34-39 से विजयी रही।
विजयी टीमों को भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजीव मेहता एवं सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रहमचारी ने पुरस्कृत किया।
उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के युवा क्रिड़ा कौशल की सुन्दर छवि दिखाई दी। उन्होंने कहा कि यह भारतीय कबड्डी का सुनहरा दौर है। इस प्रतियोगिता में विजयी टीमों को बहरीन में आयोजित होने वाले 3rd यूथ एशियन गेम्स के लिए भारत की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों काे चयन का अवसर दिया जायेगा।
इस समस्त आयोजन में चेतन जाेशी (सचिव), मेजर सिंह (उपाध्यक्ष), ऋषिपाल सिंह, नितिन राठी, एलएनएस राणा, आशीष कुमार, मनोज नेगी, दिनेश केन्तुरा, मनीष राठी, रवि राठी, सुमित कुमार, समीर आदि ने अपना विशिष्ट योगदान दिया ।
