A.T.M. से 10000/- की धोखाधड़ी का हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश़
शातिर बदमाशों ने महिला को बनाया था अपना शिकार
एटीएम से निकले नोट फंसते थे चिप पर, ग्राहक समझता था तकनीकी खराबी
दो शातिर पकड़े, वादिया के 10000/- नगदी व 02 चिप बरामद
दिनांक 01/07/25 को एक महिला ने कोतवाली मंगलौर पर शिकायत दी कि गुरुकुल नारसन स्थित SBI ATM से उसके साथ ₹10,000 की धोखाधड़ी की गई। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

SSP हरिद्वार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस को टीम बनाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
सूचना के आधार पर दिनांक 02-07-25 को रुपया निकालने की नियत से पहुँचे दो संदिग्धों को SBI ATM नारसन के पास से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ATM में कैश निकलने के स्थान पर धातु की चिप चिपकाते थे, जिससे निकले पैसे फँस जाते थे। ग्राहक इसे तकनीकी खराबी समझकर चला जाता था। बाद में आरोपी चिप हटाकर पैसे निकाल लेते थे।
आरोपियों ने हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, कलियर आदि क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। ये ऐसे ATM चुनते थे जहां सुरक्षा गार्ड नहीं होते।
बरामदगी-
1. ₹10,000 नगद
2. 1 धातु की चिप (ATM से बरामद)
3. 1 धातु की चिप (आरोपियों से बरामद)
आरोपी-
1. शावेज़ पुत्र जब्बार, उम्र 21 वर्ष, निवासी लंढौरा
2. गुलफाम पुत्र यामीन, उम्र 23 वर्ष, निवासी लंढौरा
