रुद्रप्रयाग जनपद के घोलतीर क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें 03 लोगों की मृत्यु और 08 लोगों के घायल होने का समाचार है इसके साथ अनेक लापता भी हैं।

मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बस अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमें सबर कई लोग नदी में बह गए और उसमे 03 की मौत की पुष्टि हुई है । बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 यात्री सवार थे और हादसे के वक्त तेज बारिश के चलते नदी का जलस्तर भी उफान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान करीब कुछ लोग बस से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए जाने की सूचना है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस-आपदा राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन नदी के तेज बहाव के चलते कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं। , इस घटना में 09 लोगों के लापता होने और डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और शासन-प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
बस में चालक सहित कुल 20 लोग सवार थे. जिसमें गुजरात के 7, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के सात यात्री सवार थे. वहीं ड्राइवर हरिद्वार का रहने वाला थे. इसके अलावा दो लोग मध्य प्रदेश के थे.
वहीं इस दर्दनाक हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है. सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है. SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
रुद्रप्रयाग में गिरी बसः हादसे में घायल टैंपो ट्रैवलर चालकर सुमित ने बताया कि वो केदारनाथ से बस लेकर बदरीनाथ जा रहा था. इस दौरान ट्रक वाले ने टट्टकर मार दी, जिसके चलते टैंपो ट्रैवलर नदी में जा गिरी. उसने बताया कि टैंपो ट्रैवलर में कुल 19 लोग सवार थे.
अलकनंदा नदी में गिरी बसः घटनास्थल पर पुलिस औएसडीआरएफ के जवान मौजूद हैं. युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घोलतिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक जिन सात घायलों को बचाया गया है, उसमें 2 बच्चे, 2 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं.।
