उत्तराखंड राज्य में यहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मृत्यु हुई।

उत्तराखंड दुर्घटना
Listen to this article

उत्तराखंड राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से दुखद खबर आई है जहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर में मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई।वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।

गुरुवार को सुबह केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और उसका भाई फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे। तभी युवक मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए।

हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भाग गया।

वहीं मौत की सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहाँ परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.