प्रमुख अधीक्षक डा विजयेश भारद्वाज एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता, डा आर बी सिंह एवं प्रभारी रक्तकेंद्र डॉ रविन्द्र चौहान ने किया चित्र पर माल्यार्पण कर किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ।
आज दिनांक 07 मई 2025 को पूर्व वर्षों की भांति चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रक्तकेंद्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार स्व श्री गोविंद बल्लभ उपाध्याय एवं स्व श्री शिवनारायण सिंह की तेरहवीं पुण्य तिथि में लगाया गया जिसका शुभारंभ प्रमुख अधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता, डा आर बी सिंह सर संयुक्त निदेशक ग्रेड प्रभारी रक्तकेंद्र डॉ रविन्द्र चौहान ने स्व श्री गोविंद बल्लभ उपाध्याय जी एवं स्व श्री शिवनारायण सिंह जी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर किया ।
डा विजयेश भारद्वाज प्रमुख अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर बी सिंह सर संयुक्त निदेशक, प्रभारी रक्तकेंद्र डॉ रविन्द्र चौहान ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड सराहनीय कार्य कर रहा है जो कि सभी संवर्गों को मिलकर करना चाहिए रक्तदान महादान है और इसे करने से कोई भी कमजोरी नहीं आती है।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जिलामंत्री राकेश भंवर चिकित्सा स्वास्थ्य के अध्यक्ष एस पी चमोली लेब टेक्नीशियन एसो के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौहान ने कहा कि संगठन को अपनी मांगो के निस्तारण के संघर्ष करते हैं तो हमें संगठन में इस तरह रक्तदान या अन्य कोई कार्य जिससे समाज में कर्मचारियों का एक अलग ही मुकाम हो हम सभी को सबके साथ मिलकर अच्छे सामाजिक कार्य करते रहने चाहिए।
रक्तदान करने वालों में सर्व श्री राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर, धीरेन्द्र सिंह,अजीत रतूड़ी, प्रदीप मौर्य, मनोज चमोली, श्रीमती हिमांशु जोशी पंत विजयेंद्र, रवि कुमार, कार्तिक, जगत पाल सिंह, संदीप रावत, मृत्युंजयमिश्रा ,सुमित, हरीश रतूड़ी, तुषार, पूर्ण सिंह, पुनीत, लोकेश शर्मा, दीपक, जोनी अरोड़ा, विनीत, अरूण इत्यादि ने रक्तदान किया। रक्तकेंद्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार के कर्मचारियों में रैना नय्यर, रजनी चौधरी, बेबी सैनी उमेश सैनी महावीर चौहान, हरीश सेमवाल, मनोज चमोली, उपाध्याय जी के सुपुत्र विनोद उपाध्याय, राजेश पंत राजन बडोनी इत्यादि भी शामिल थे।
