आई ए एस श्रीमती सोनिका बनी हरिद्वार की कुंभ मेला अधिकारी उत्तराखंड शासन ने 25 आई ए एस अधिकारियों और 13 पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है ।

2010 बैच की आई ए एस श्रीमती सोनिका,
को अपर सचिव-सहकारिता, नागरिक उड्डयन, निबंधक सहकारिता. मुख्य कार्यकारी अधिकारी- उत्तराखण्ड सिविल डेवलपमेंट (UCADA) एवियेशन अथॉरिटी के दायित्व के साथ
आयुक्त-कर,महानिरीक्षक-निबन्धन, मेलाधिकारी-कुम्भ मेला हरिद्वार का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त शासन के मुख्य सचिव आनंद वर्धन सहित कई अधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन किया गया है। देखें सूची





