मध्य प्रदेश के एक स्कूल में दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हो गई ,दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मार रही है और बाल खींच रही हैं जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया ।बताया जा रहा है कि घटना के बाद प्रशासन ने दोनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया।

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षा का मंदिर उस समय अखाड़ा बन गया जब स्कूल के प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जमकर मारपीट हो गई ।यह मामला मध्य प्रदेश के खरगोन में एकलव्य आदर्श स्कूल का बताया जा रहा है, जहां मेनगांव में स्थित आवासीय विद्यालय की महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच पहले कहासुनी हुई जिसे लाइब्रेरियन ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करना चाहा तो प्रधानाचार्य ने गुस्से में आकर फोन छीनकर पटक दिया जिससे लाइब्रेरियन भड़क गई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक छात्रों के सामने ही एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचते हुए धक्का-मुक्की करती नजर आ रहीहैं। 1 मिनट से अधिक के वीडियो क्लिप में पहले प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच बहस होते दिखाई देती है फिर एक महिला मोबाइल का प्रयोग करती है तो दूसरी उसके थप्पड़ मार देती है और फोन छीनकर जमीन पर फेंक देती है इसके बाद दूसरी वाली उससे हाथ-पाई शुरू करती है और दोनों गुत्थमगुत्था हो जाते हैं और एक दूसरे के बाल भी खींचती है।तब एक अन्य महिला बीच में आकर उन्हें अलग-अलग करती है सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद दोनों को स्कूल से हटा दिया गया है ।खरगोन की जिलाधिकारी भव्या मित्तल ने स्कूल की प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हुई लड़ाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार और केंद्रीय मंत्रालय को भेजी गई है मारपीट की यह घटना खरगोन से 8 किलोमीटर की दूरी पर एक शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की बताई जा रही है जहां दोनों शिक्षिकाओं के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है यह भी बताया जा रहा है घटना के बाद दोनों महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं और दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

