देहरादून में संयोग रिजूवनेशन योगा स्टूडियो का भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा  जोशी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।

उत्तराखंड स्वास्थ्य

देहरादून में पटेल नगर स्थित संयोग रिजूवनेशन योगा स्टूडियो का आज रविवार को भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता नेहा जोशी ने रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं हरिद्वार के कई शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नेहा जोशी ने कहा कि साधना सिंह ने अपने दिवंगत पति लेफ्टिनेंट कर्नल अवनीश प्रताप सिंह की स्मृति में इस केंद्र का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को योग की बहुत जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के मिशन को यह संस्थान पूरा करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए योग एक बड़ा माध्यम बन सकता है।

संयोग रिजूवनेशन की संस्थापिका साधना सिंह ने कहा कि वह अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल अवनीश प्रताप सिंह की याद में यह योगा स्टूडियो का शुभारंभ कर रही है। युवाओं को बुरी आदत छोड़ने में सहयोग देकर उज्जवल भविष्य की कामना हेतु एक सार्थक प्रयास वीर नारी साधना सिंह की दृढ़ इच्छाशक्ति से संपन्न हुआ जिसमें योग से जुड़े महान व्यक्तित्व जो अंतराष्ट्रीय मंच पर योग को बढ़ा कर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने के प्रति अग्रसर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *