ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान में दामाद ने सास और साले को घर पर बुलाकर उनपर गोली चलाकर घायल के दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घायल मां-बेटे को आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद से आरोपी दामाद फरार है। लेकिन घटना के पीछे वजह क्या रही इस बात का अभी तक पता नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाने के बाद मामले की जांच में जुटी है। लेकिन अभी तक पीडित पक्ष की ओर से घटना के सम्बंध पुलिस को तहरीर नही दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतावली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला देवतान में बीती रात गोली चलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े तो वहां पर मां-बेटे घायल हालत में मिले। जिनको आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि घायल मां-बेटे तीर्थ पुरोहित समाज से है और उनपर फॉयर करने वाला आरोपी कोई ओर नहीं बल्कि उनका दामाद है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा हैं कि आरोपी दामाद घटना के बाद से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा हैं कि दामाद पराग चाकलान निवासी मोहल्ला देवतान ज्वालापुर ने बीती रात अपनी सास सरिता शर्मा और साले पारस शर्मा को किसी बात के लिए घर पर बुलाया। आरोप हैं कि दमाद ने उनके घर में आते ही लाईट बंद कर उनपर फॉयर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि गोली पारस शर्मा के कान को छुते हुए निकल गयी, जबकि सारिता शर्मा के गाल को छूते हुए निकल गयी। चिकित्सक ने दोनों की हालत को खतरे से बाहर बताया है। घटना की सूचना पर देर रात तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों को घायलां के हाल चाल जानने के लिए जिला अस्पताल में तता लग गया। लेकिन घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि
ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान निवासी पराग चाकलान ने रात को अपनी सास सरिता शर्मा और साले पारस को किसी बात को लेकर घर पर बुलाया और उनपर फॉयर कर दिया। फॉयरिग में घायल मां-बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपी दामाद घटना के बाद से फरार है। लेकिन घटना की वजह क्या रही, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। घटना के सम्बंध में भी पीडित परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है।
