भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत “राजकीय विद्यालयों में अध्ययन रत किशोरियों के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजीराबादी खड़खड़ी में किशोरियों के लिए एडोलसेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सुप्रयास कल्याण समिति की महिला स्वास्थ्य समिति की सचिव डॉ श्वेता शर्मा खण्डूरी ‘ने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन तथा यौन एवम जनन स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान दिया।
_सुप्रयास शिक्षा समिति की सदस्या श्रीमति बिन्दु (विनीता) बलूनी जी’ द्वारा ” निर्णय क्षमता का विकास “* विषयक
एवं महामन्त्री डॉ सत्यनारायण शर्मा द्वारा हिंसा के खिलाफ आवश्यक सुरक्षा व स्वस्थ व विकासशील जीवन शैली विषय पर मोटिवेशनल वक्ता के रूप में छात्राओं से संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता सिंह, तथा अध्यापिकाओं श्रीमती शालिनी , श्रीमती सावर्णि सौलंकी , श्रीमती अंजुम नेगी , श्रीमती संगीता कुलसारी एवम श्रीमती ज्योति शुक्ला द्वारा छात्राओं को उज्ज्वल व उन्नत भविष्य के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणाप्रद संदेश दिए गए।
*