खड़खड़ी वार्ड 4 में पार्षद महावीर वशिष्ठ के प्रयास से प्राइमरी स्कूल में हाई मास्क लाइट लगाई गई ।
जिसका शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों सुरेश गिरी, डॉक्टर प्रेम प्रकाश सतलेवाल और शिव कुमार कश्यप आदि की उपस्थिति में वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष कपिल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर सरदार गुरनाम सिंह, के के सतलेवाल ,दीपक नाथ गोस्वामी , योगेश वार्ष्णेय राहुल कपिल अनुज गुप्ता , ऋषभ वशिष् ने इस कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।महावीर वशिष्ठ ने कहा कि वे वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। यहां प्राइमरी स्कूल प्रांगन में अंधेरे की शिकायत रहती थी। उन्होंने प्रस्ताव कर यह हाई मास्क लाइट यहां स्थापित करवाई।


