हरिद्वार पुलिस की तत्परता से बची 03 गौवंश पशुओं की जान, पुलिस से बचने के लिए अपनाया गया यह पैंतरा भी काम ना आया,दो गिरफ्तार ,तीन की तलाश जारी।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

बहादराबाद थाना क्षेत्र में गौ तस्कर छोटे हाथी से तिरपाल ढककर गौवंश को ले जा रहे थे।
शक होने पर सतर्क हरिद्वार पुलिस ने पीछाकर पकड़ा तो उस समय तस्कर पशुओं को उतारकर काटने की तैयारी में थे, ऐन वक्त पर बहादराबाद पुलिस ने पकड़ा और मौक़े से गौकशी के उपकरण, गंडासा, बल कटी, छुरा और लकड़ी का गुटका बरामद हुए, मौके पर पकड़े गए 02 आरोपियों को भेजा जेल, 03 की तलाश जारी।

बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने गौ तस्करों द्वारा छोटा हाथी में ले जाए जा रहे तीन गोवंश पशुओं को बरामद किया,आजकल गौ तस्करों द्वारा नया ट्रेंड अपनाया जा रहा है जिसमें एक हिंदू व्यक्ति को चालक के रूप में रखा जाता है ताकि अगर कहीं पूछताछ या खतरा हो तो हिंदू व्यक्ति आगे जाकर संबंधित जांच एजेंसी को अपना नाम बताए और इनको वहां से निकल जाने का मौका मिल जाए।

लेकिन सतर्क हरिद्वार बहादराबाद पुलिस के आगे इनका यह पैंतरा भी फेल हो गया । पुलिस ने इनकी चाल फेल कर दी और दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया तीन की तलाश जारी है।

नाम पता अभियुक्त–
1. कलिम पुत्र नसीम निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
2. जसवीर पुत्र हरफूल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार

फरार अभियुक्त–
1. अमजद उर्फ तोपची पुत्र नसीम, निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान हरिद्वार
2. गुफरान पुत्र जुल्फकार, निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान, हरिद्वार
3. सरफराज पुत्र नामालूम, निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published.