हरिद्वार जिला प्रशासन ने आज दूधाधारी तिराहे के पास स्थित एक भूखंड पर भू स्वामी द्वारा की गई टीन की चारदिवारी को ढहा दिया।इस दौरान हरिद्वार एसडीएम अजयवीर सिंह तहसील प्रशासन व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सुबह मीडिया में जमीन की बिक्री की खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एसडीएम हरिद्वार को मामले पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया था। जिसके बाद शाम को पुलिस प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से चारदिवारी को ढहा दिया। साथ ही भू स्वामी को फिर से मौके पर कोई निर्माण न करने की चेतावनी दी। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि यह भूमि कुंभ मेला के लिए आरक्षित है और कुंभ मेला के लिए आरक्षित भूमि पर बिना मेलाधिकारी की अनुमति से कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता।इस बाबत भूस्वामी को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी। एसडीएम ने कहा कुंभ शासन की प्राथमिकताओं में है इसलिए मेला भूमि से छेड़छाड़ पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।