भारतीय जनता पार्टी से काम के आधार पर सुनील सेठी ने की मेयर की दावेदारी।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article
अगर मिला मौका तो नगर निगम की सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना ही होगा मेरा लक्ष्य- सुनील सेठी । भारतीय जनता पार्टी से काम के आधार पर सुनील सेठी ने की मेयर की दावेदारी। जनता के हर विषय पर जनता के बीच रहकर करी है मेहनत जनता और व्यापारियों का कमाया है विश्वास जिसका फायदा पार्टी को बड़ी जीत से जीतकर देंगे नगर निगम सीट। इंदौर की तर्ज पर हरिद्वार को नंबर 1 सिटी बनाने का है इरादा।
https://youtu.be/OGjn3oTQsWQ?si=D0DRFg4bCnC56Vcp
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अगर पार्टी ने उनपर भरोसा जताया तो हरिद्वार नगर निगम से मुझे कोई घोषणा पत्र देने की जरूरत नही मेरा लक्ष्य और उद्देश्य इंदौर शहर है जिसका विकास जनता देख ले वो सभी सुविधाए नगर निगम जनता से लेकर निगम के कर्मचारियों को देनी मेरी प्राथमिकता होगी। बिना किसी को विस्थापित किए बिना किसी छोटे बड़े व्यापारी के व्यापार प्रभावित किए वो हर सुविधा जो निगम से जनता को व्यापारी को मिलनी चाहिए वो हर एजेंडा उनका संकल्प है। वो हर योजना जिससे हरिद्वार की जनता वंचित रही वो उनके द्वार पर लाना मेरा लक्ष्य होगा ये मेरा जनता से व्यापारियों से वादा है। निगम के अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करवाना और स्थानीय निवासियों को निगम में रोजगार देना मेरी प्राथमिकता होगी। निगम कर्मचारियों के लिए पेंशन से लेकर एक अच्छा फंड जिससे उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो उनके लिए निशुल्क बीमा समेत हर सुविधा निगम कर्मचारी हो या हरिद्वार की जनता या व्यापारी सभी के लिए निगम से देनी मेरी प्राथमिकता में शामिल होगा। सेठी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में किसने क्या किया ये मेरा विषय नही मैं क्या कर सकता हूं उसके लिए मैं तैयार हूं और हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हरिद्वार नगर निगम से उन्हे निराश नही होना पड़ेगा। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र हो या कोई भी सुविधा जनता के द्वार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। हरिद्वार शहर को नंबर 1 सिटी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। कोरिडोर पर भी सरकार से बिना किसी व्यापारी को विस्थापित किए गंगा किनारे खाली जमीन पर कोरिडोर बनाने की मांग प्राथमिकता से की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी उनकी विचारधारा है और शीर्ष नेताओं से उनकी मांग कि वो सीट निश्चित उनकी झोली में डालते हुए सभी वार्डो में भी विजय का झंडा लहराएंगे। पार्टी सर्वे करवा जनता के बीच के व्यक्ति को जनाधार वाले व्यक्ति को मौका दे। हरिद्वार के लिए संघर्ष करने वाले मोका दे प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, सोनू चौधरी, नाथीराम सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.