नजीबाबाद हाइवे एवं चंडी घाट पुल पर एन एच ए आई की धीमी रफ्तार शिव भक्तों के लिए बनेगी मुसीबत- सुनील सेठी

समस्या हरिद्वार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र कार्यदायी संस्था की लापरहवाही जगह जगह टूटे हाइवे की वजह से जनता ओर शिव भक्तों के चोटिल होने एवं जाम की संभावना। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने नजीबाबाद चंडी घाट हाइवे तैयार कर रही कार्यदायी संस्था को गैर जिम्मेदार मानते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कंपनी को ब्लेक लिस्टेड करने की मांग की। सेठी ने पत्र जिला अधिकारी को भी प्रेषित करते हुए बताया कि आगमी शिवरात्रि पर शिव भक्तों की आवाजाही सबसे अधिक इसी मार्ग से होती है चंडी घाट पुल को संस्था द्वारा नववर्ष पर खोलने की बात रखी गई थी जो अब तक खुल जाना चाहिए था लेकिन लेट लतीफी धीमी रफ्तार की वजह से शिव भक्तों ओर आम जनता को इस मार्ग पर परेशान होना पड़ेगा साथ ही जो पुराना पुल है उस पर भी मरम्मत न होने से रास्ता खराब है नजीबाद हाइवे निर्माण में एक कार्य पूरा किए बिना चंद दूरियों पर ही जगह जगह हाइवे खोद कर छोड़ दिया गया है कही भी गड्ढों से बचने के लिए रात्रि साइन बोर्ड रिफ्लेक्टर नहीं लगाए हुए कई जगह मार्ग की हालत बहुत खराब है जिसका खामियाजा शिव भक्तों को भुगतना पड़ेगा। इस सभी लापरवाही के लिए कार्यदायी संस्था जिम्मेदार है जो बिना मानक जनता की सुरक्षा को ध्यान में न रखते हुए कार्य कर रही है ऐसी कंपनी को हटा अन्य कंपनी को कार्य देना चाहिए । मांग करने वालो में पंकज माटा, सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, प्रोत कमल सारस्वत, मुकेश अग्रवाल, अनिल कोरी, दीपक शर्मा, राकेश सिंह, पवन पांडे, राहुल अरोड़ा, एस के सैनी, अमृत लाल , देवेंद्र सिंह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *