सिक्खों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद किए गए , श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गोविंद धाम लाया गया।

उत्तराखंड धार्मिक राष्ट्रीय
Listen to this article

सिक्खों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज बुधवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस दौरान श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पवित्र स्वरुप को समारोह पूर्वक गोविन्द धाम लाया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 1.78 लाख श्रद्वालुओं ने श्री हेमकुण्ड यात्रा का सौभाग्य प्राप्त किया है। उत्तराखंड के राज्यपाल ले ज श्री गुरमीत सिंह ने देश और प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है “आज श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं।
वाहे गुरु की कृपा हम सभी पर बनी रहे ऐसी कामना करता हूं।
जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल”

15000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस पवित्र तीर्थ और पहुंच मार्ग पर अधिकतर समय भारी बर्फबारी होती रहती है लेकिन तीर्थयात्रियों का जोश दुष्वारियों पर भारी रहा और पौने दो लाख से अधिक यात्रियों ने इस पवित्र स्थल के दर्शन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.