रुड़की में अम्बर तालाब क्षेत्र में 10 अप्रैल को हुई सनसनीखेज चोरी का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा किया है।करीब 60 लाख रुपये नकद, ज्वेलरी और सप्लीमेंट के डब्बों की चोरी में गंगनहर पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने चोरी का खुलासा कर बताया किघटना में शामिल महिला ने अपने पहले पति से तलाक लिया था और फिर अपनी मर्जी से एक जिम ट्रेनर से शादी कर ली । बताया जा रहा है कि जिम ट्रेनर पति पर भारी कर्ज था। कर्ज को चुकाने और जल्दी पैसा पाने के लिए पति-पत्नी ने पिता के घर पर चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार महिला के पिता ने हाल ही में एक गोदाम बेचा था, जिसकी जानकारी दोनों को थी। ऐसे में उन्होंने अपने ही पिता के घर को निशाना बनाया।चोरी को अंजाम देने में महिला के पति का भाई भी शामिल था।आरोपी महिला को पहले से पता था कि उसके पिता के पैसे पुराने मकान की पहली मंजिल में बने स्लैब में रखते थे। उस मकान की चाबी उसके पिता के पास ही रहती थी। जिसपर आरोपी पति पत्नी द्वारा घर में चोरी का प्लान बनाया।
प्लान के मुताबिक 10 अप्रैल को दोपहर में आरोपी महिला अपनी स्कूटी से अपने मायके गयी और पुराने घर की चाबी ले ली।अजीम ने अपनी आई-20 कार नया पुल नहर पटरी के पास लगा दी। महिला ने अजीम को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसने अपने पिता के घर से पुराने मकान की चाबी ले ली है और अजीम को साकेत में आने के लिए कहा, जहां पर महिला ने चाबी अजीम को दे दी अजीम चुपचाप चाबी लेकर शिबा के पिता के पुराने मकान में गया और वहां से पैसों का बैग निकालकर अपनी कार में लेकर आई आई टी कैंपस में चला गया। और अपने छोटे भाई की मदद से चोरी किए माल को ठिकाने लगाया । लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर चोरी की करीब 60 लाख की नकदी,सोने-चांदी की ज्वेलरी भी आरोपियों के पास से बरामद की है।आरोपियों के नाम पते अजीम पुत्र मौ. नाजिम, महिला पत्नी मौ. अजीम निवासीगण सती मौहल्ला सीटी पब्लिक स्कूल, रुडकी हरिद्वार व वसीम पुत्र मौ. नाजिम निवासी माहीग्रान बन्दा रोड, रुडकी हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।