जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम श्यामपुर में बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

संविधान से मिला सर्वसमाज को समानता का अधिकार-राजीव चौधरी
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम श्यामपुर में आज सोमवार को अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि डा.अंबेडकर द्वारा रचित संविधान से सर्व समाज को समानता का अधिकार मिला है। लेकिन सरकार पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर शोषित वर्गो को संविधान में मिले आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। समय आ गया है कि सबको एकजुट होकर संविधान की रक्षा करनी है। अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई को रोकना है और यह केवल संविधान की ताकत से ही हो सकता है। नासिर गोड़ ने कहा कि सबको बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलते हुए मिलजुल कर मनुवादी भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करना है। इस अवसर पर संतोष सेमवाल, जयप्रकाश तोपल, समिति के अध्यक्ष शिवम कुमार, विनीत कुमार, शुभम कुमार, नीशु, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र, डालचंद सिंह, सोनीस, अवनीश, सोयब अली, नूर अली आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.