पुलिस ने चमोली जिले में जली हुई कार में मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझाई, भाई बहन ने की थी आत्महत्या।

Police उत्तराखंड

चमोली में चार दिन पूर्व जिसे हत्या का मामला माना जा रहा था वह आत्महत्या का निकाला।चमोली जिले में चांचड़ी गांव के पास विगत 6 अप्रैल को सुभाई मोटर मार्ग पर जली हुई कार में मिले महिला के बुरी तरह से जले शव की गुत्थी सुलझ गई है।

पुलिस के अनुसार जो पुरुष कर्नाटक नंबर की रिट्ज कार में महिला के साथ दिखा था, उसका शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस को पुरुष का शव कार के जलने वाले घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर गहरी खाई में पड़ा मिला। इसके साथ ही इस बात का खुलासा भी हो गया कि जली महिला और पुरुष का संबंध भाई-बहन का था। अभी तक पुलिस जिस केस को हत्या का मान कर चल रही थी वह आत्महत्या का केस निकाला।

चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के अनुसार जिस कार (KA 01AG0590) से मृतक भाई-बहन सुनील सेनापति और श्वेता सेनापति चमोली के तपोवन क्षेत्र में पहुंचे थे, वह उनके भाई संतोष सेनापति के ही नाम पर दर्ज है। हालांकि कार में कर्नाटक का नंबर है, लेकिन मृतक ओडिशा के रायगढ़ के निवासी थे।

सेनापति परिवार कारोबार के सिलसिले में लगभग 15-16 साल पहले विशाखापत्तनम में शिफ्ट हुआ था। लेकिन व्यापार में घाटा होने के कारण वह बंगलुरू चले गए। इनके माता-पिता की मौत के बाद कारोबार को दोबारा से खड़ा करने के लिए तीनों भाई बहन ने खूब कोशिश की परन्तु कोरोनाकाल में बड़े भाई संतोष की मौत के बाद रही सही उम्मीद भी टूटने गई थी।

इसके बाद भी श्वेता और सुनील ने हार नहीं मानी और किसी तरह से पैसों का इंतजाम कर दोबारा कारोबार खड़ा करने के प्रयास किए और पुनः व्यापार शुरू किया। दोनों भाई बहन ने हरिद्वार में साड़ी का कारोबार किया लेकिन यहां भी घाटे ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। थक हारकर निराश श्वेता और सुनील चमोली के तपोवन में पहुंचे और 5 अप्रैल को दोनों ने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस के मुताबिक जली कार के पास ही से जहर की एक शीशी भी बरामद हुई थी। जिससे लगता है कि पहले श्वेता ने जहर गटका और फिर सुनील ने कार को आग लगा दी। उसके बाद सुनील ने खुद को भी मौत को गले लगाते हुए बचा हुआ जहर गटक लिया।

हालांकि, मौके पर सुनील के न पाए जाने पर श्वेता की मौत को साधारण रूप से हत्या ही माना जा रहा था। परन्तु 4 दिन बाद सुनील का शव मिल जाने और पुलिस की जांच में आई हकीकत के सामने आ जाने से पूरी कहानी ही बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.