“विद्युत विभाग की गैर जिम्मेदार कार्यशैली से जिला अधिकारी को करवाया अवगत। यात्रा सीजन सिर पर विद्युत विभाग नहीं निभा रहा अपनी जिम्मेदारी।”- सुनील सेठी। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत करवाते हुए विद्युत विभाग की कार्यशैली पर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि गर्मी सीजन शुरू हो चुका है यात्रा सीजन की तैयारी में पूरा सिस्टम लगा हुआ है मुख्यमंत्री भी स्वयं यात्रा को सकुशल बनाने जनसुविधाओं को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है लेकिन सबसे मुख्य विभाग विद्युत विभाग अपनी कार्यशैली गैरजिम्मेदार रवैए से जनता व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है शहर के कई इलाकों में जिसमें उतरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, हरकी पोड़ी से लगे बाजारों में विद्युत कटौती की जा रही है कामकाज के नाम पर बिना सूचना कई कई घंटों विद्युत सप्लाई बाधित की जा रही है उच्च अधिकारियों के साथ साथ विद्युत विभाग के सरकारी नंबर या तो बन्द होते है या उठाए नहीं जाते जिससे जनता में रोष है और श्रद्धालु भी परेशान होंगे। अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी एवं सीजन के समय हर वर्ष परेशानी का कारण विद्युत विभाग बना तो विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा एवं माननीय मुख्यमंत्री से विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत कर स्थानांतरण की मांग की जाएगी जो सीजन से पूर्व व्यवस्थाएं समुचित नहीं करते गर्मी आते ही विद्युत कटौती का सिलसिला चलाते हुए जनता को परेशान करते है। जिला अधिकारी से हम सभी मांग करते है कि विद्युत विभाग को निर्देशित कर विद्युत कटौती बार बार लगने वाले कट से निजात दिलवाए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माटा, प्रीत कमल, सोनू चौधरी, एस के सैनी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, एस एन तिवारी, रवि बांगा , सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, गिरीश चंद, महेश कालोनी, राजू जोशी, अभिषेक शर्मा रहें।
