जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश को संविधान देकर गरीब वंचित पिछड़े दलितों महिलाओं को देश के प्रत्येक नागरिक को आवाज दी, आज उस संविधान को खतरा है हमें आज महापरिनिर्वाण दिवस पर यह संकल्प लेना है कि संविधान की रक्षा हर कीमत पर करनी होगी। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के संविधान की, लोकतंत्र की रक्षा अपने प्राणों से बढ़कर करनी होगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश को जो संविधान दिया वो इस देश की आत्मा है, जिसकी सुरक्षा को आज खतरा है और उसकी रक्षा के लिए हमें तत्पर रहना होगा। श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आज भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा देश के लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करना चाहते हैं जिसे हर कीमत पर बचाना होगा।
गोष्ठी में मुख्य रूप से मुकुल जोशी, संजय सैनी, शेखर पंवार, अरूण चौहान, संजय गौतम,अजय मुखिया,दीपक गौतम, अशोक गुप्ता, प्रवेश कुमार,भुवनेश पाठक आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

