उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों बड़ा फेरबदल करते हुए 13 आई ए एस, 1 पी सी एस और 2 सचिवालय सेवा अधिकारियों के विभाग बदले।नंदन कुमार होंगे नगर निगम हरिद्वार के नगर आयुक्त, वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व सौंपा गया। इनके साथ आई ए एस अधिकारियों युगल किशोर श्रीमतीसोनिका, विनीत कुमार, श्रीमती रीना जोशी, आनंद श्रीवास्तव, मनुज गोयल ,हिमांशु खुराना ,अभिषेक रुहेला, श्रीमतीनितिका खंडेलवाल श्रीमती अनुराधा ,गौरव कुमार तथा पीसीएस निधि यादव और सचिवालय के महावीर सिंह तथा श्याम सिंह के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। देखें सूची-
