निर्देशों के बावजूद अपना नाम न लिखने , सत्यापन न कराने वाले होटल/ ढाबा संचालकों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

Police प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

लापरवाह होटल ढाबा के संचालक/ प्रोपराइटरों पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाईं, चालान कर कुल ₹92000/- संयोजन शुल्क वसूले ।
कांवड़ यात्रा शुरु होने से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने चलाया अभियान।एसएसपी हरिद्वार- “हमारी प्राथमिकता यही है कि हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।”

इसी क्रम में थाना श्यामपुर की अलग अलग पुलिस टीम द्वारा हाईवे किनारे स्थित होटल ढाबा/ रेस्टोरेन्ट की आकस्मिक चैकिंग की गयी तो कतिपय होटल/ढाबा संचालको द्वारा निर्देशो का पालन नहीं किया,इन ढाबा / होटल समचलको ने प्रोपरटाईड में अपना नाम अंकित न किया व कर्मचारियो का सत्यापन नही कराया गया।जबकि पुलिस द्वारा गोष्ठी के माध्यम से सभी नियमों की जानकारी दी गई थी, जांच में पाया गया कि कुछ संचालक लापरवाही दिखा रहेहैं। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 13 संचालको के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही कर चालान करते हुए कुल ₹92,000/- धनराशि वसूली गयी व माननीय न्यायालय हेतु कार्यवाही संस्थित की गयी।

तथा चेतावनी दी गईकि भविष्य में दोबारा चेकिंग करने पर अभियोग पंजीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.