पुलिस अधिकारियों द्वारा 36 घंटो में कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद राजन का अंतिम संस्कार किया गया, घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस अधिकारियों द्वारा 36 घंटो में कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद राजन का कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में रविवार देर शाम को दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। व्यक्ति के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिया। परिजनों ने शव को गांव के तिराहे पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने पहले ही पूरे जनपद की पुलिस को गांव में लगा दिया ताकि को बड़ा बबाल न हो सके। पुलिस ने गांव को छावनी में बदल दिया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव को उठवाया ओर धरना समापत कराया उसके बाद दोबारा भीम आर्मी कार्येकर्ता व ग्रामीण रविदास मंदिर पर शव रखने के बाद धरना पर बैठ गए। पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया और धरना समाप्त कराया।

विवाद पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट के पूर्व प्रधान विकास कुमार और गांव के ही जतिन चौधरी के बीच पीछले सात महीनों से रंजिश चली आ रही थी। करीब पांच माह पूर्व जतिन चौधरी का विकास कुमार के बीच विवाद हुआ था। इसमें जतिन चौधरी पर विकास कुमार के घर फायरिंग का आरोप था। इससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। रविवार देर शाम जब जतिन चौधरी ज्वालापुर से बहादरपुर जट जा रहा था। तभी सराय के निकट रेलवे फाटक के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई राउंड गोलियां चलाई। इस दौरान विकास कुमार पक्ष के 24 वर्षीय राजन पुत्र गोपाल को गोली लग गई। जबकि जतिन चौधरी के पेट में भी गोली लगी है। राजन को सतीकुंड के पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर जबकि घायल जतिन चौधरी को भूमानंद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे इलाज के लिए मेरठ ले गए लेकिन वहां चिकित्सको ने वापस भेज दिया उसके बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सपुर्द किया जिसके बाद भीम आर्मी कार्येकर्ताओ व ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर गांव के चोरहे पर शव रखने के बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद शव उठाया गया लेकिन दोबारा रविदास मंदिर पर शव रखकर धरना शुरू कर दिया। करीब चार घण्टे के बाद आपसी मीटिंग व पुलिस के आश्वासन पर धरना सम्पत हुआ और शव को अंतिम संस्कार के लिये गांव के श्मशान घाट ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार हुआ। घटना में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मौके पर पूरे जनपद की पुलिस लगाई गई थी। साथ ही आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर परिजनों व भीम आर्मी को समझाया बुझाया ओर 36 घंटो में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया धरना समाप्त कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया है। साथ ही आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.