उत्तराखंड में आज 15 मार्च और कल 16 मार्च को मौसम का येलो अलर्ट जारी करते हुए वर्षा होने बिजली चमकने और हवाएं चलने की संभावना है जबकि ऊंचाई वाले पर्वतीय स्थानो पर बर्फबारी की संभावना भी व्यक्त की गई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 15 मार्च को राज्य के देहरादून हरिद्वार पौड़ी , टिहरी,उधम सिंह नगर तथा नैनीताल एवं अल्मोड़ा जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की है मौसम विभाग द्वारा जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में बिजली चमकने के दौरान सतर्कता बरतने की संभावना से व्यक्त की है ।
मौसम विभाग ने राज्य के लिए चेतावनी जारी करते हुए 15 मार्च को उत्तराखंड के हरिद्वार देहरादून सहित सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है।
16 मार्च को मौसम विज्ञान केंद्र ने पीली चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार
उत्तराखंड के सभी जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना व्यक्ति की गई है इसके साथ हीचमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।




