लंबे समय अदालत में गैर हाजिर चल रहे वारंटियों पर हरिद्वार पुलिस ने सख्ती दिखाई,02 महिलाओं सहित 02 दर्जन को गिरफ्तार किया।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

वारंटियो पर हरिद्वार पुलिस ने दिखाई सख्ती
एस एस पी परमेंद्र सिंह डोबाल के आदेश से लंबे समय से अदालत में गैर हाजिर चल रहे वारंटियों को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा। वारंटियों की धर पकड़ अभियान में
02 महिला वारंटी सहित लगभग 02 दर्जन वारंटी पकड़े गए।

हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए अभियान से गिरफ्तारी के डर से कई वारंटियों ने न्यायालय में सरेंडर भी किया है। इस अभियान में पकड़े गए वारंटी –

🔹कोतवाली ज्वालापुर

1- मनोज पुत्र सुमेरचंद निवासी हरिजन बस्ती ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2- आशुतोष पुत्र स्वर्गीय कमलकांत निवासी मोहल्ला मालियांन ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
3- नीतू पुत्र सतपाल निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
4- रोहित पुत्र बलजीत सिंह निवासी बदरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
5- अनिल कुमार पुत्र लिथर निवासी गुरुद्वारा रोड अंसारी मार्केट ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

🔹थाना सिडकुल

1- मोहन पुत्र राजकुमार निवासी भेल रानीपुर जनपद हरिद्वार
2- प्रवीण पुत्र राज्जा निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार
3- आशु पुत्र शेखर निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल
4- निर्देश पुत्र बाबूराम निवासी अन्नेकी सिडकुल
5- निश्चित त्रिवेदी प्रोपराइटर फार्मा निवासी फ्लैट नंबर 142 दीप गंगा अपार्टमेंट्स सिडकुल

थाना कनखल

1- अजय सोंटी पुत्र रविन्द्र नि0 रविदास मोहल्ला, जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार
2- सक्षम उर्फ हनी पुत्र राकेश नि0 इंदुपुरम कॉलोनी जमालपुर थाना कनखल हरिद्वार
3- अमित पुत्र इलम चंद निवासी मातृसदन रोड जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार

🔹कोतवाली रानीपुर

1- प्रदीप कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी सेक्टर-04 भेल रानीपुर हरिद्वार
2- महिला निवासी म0न0 132 गली नंबर ०२ टिबडी रानीपुर
3- महिला निवासी टिबडी रानीपुर

🔹कोतवाली नगर
1- राहुल विश्वकर्मा पुत्र नत्थुलाल विश्वकर्मा निवासी- गुसाई गली भीमगौडा हरिद्वार, स्थाई पता नई बस्ती रेलवे फाटक खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार
2- पवन पुत्र रमेश निवासी काली कमली मन्दिर के पास विष्णु पाण्डेय का मकान मो0 ब्रहमपुरी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, हाल पता- झुग्गी झोंपडी बिष्णुघाट कोतवाली नगर हरिद्वार

🔹थाना श्यामपुर

1- बजीर अली पुत्र रोशनदीप निवासी जामुन स्त्रोत थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार

🔹थाना बहादराबाद

1- संजय उर्फ दाताराम मलिक पुत्र स्व0 इलम सिंह निवासी रघुनाथ रेजीडेन्सी, फ्लैट न0 सी-2/509 बहादराबाद हरिद्वार

🔹कोतवाली रूडकी

1- अंजू पुत्र धनीराम निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

🔹कोतवाली लक्सर

1- इलमचन्द पुत्र फूल सिह निवासी ग्राम बहालपुरी लक्सर जिला हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published.