चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस और 50000 के इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,
भागने के प्रयास में हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के आला अधिकारियों संग घटनास्थल एवं सरकारी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई ।
एस एस पी हरिद्वार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि साबिर नाम का यह बदमाश अक्टूबर में पुलिस कर्मियों पर हमला करके फरार हो गया था जिसमें होमगार्ड का एक जवान घायल भी हो गया था।पुलिस ने इस पर 50000 का इनाम घोषित कर रखा था और हरिद्वार पुलिस लगातार इसका पीछा कर रही थी उन्होंने बताया रात चेकिंग के दौरान जब इसकी स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया तो यह इसने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने का प्रयास किया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इसके पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जो पहले 307 और 376 के मामलों में जेल जा चुका है ।
विधिक कार्यवाही जारी है एस एस पी हरिद्वार ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जारी है एस एस पी हरिद्वार ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।