महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 140 तीर्थयात्रीयो का जत्था हिंदुस्तान से पाकिस्तान श्री कटाक्ष राज महादेव मंदिर में भोलेनाथ का करेगा अभीषेक।

धार्मिक राष्ट्रीय

हिंदू तीर्थ यात्री महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान के कटास राज महादेव मंदिर में करेंगे भोलेनाथ का अभिषेक।

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 140 तीर्थयात्रीयो का जत्था हिंदुस्तान से पाकिस्तान श्री कटाक्ष राज महादेव मंदिर में श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब द्वारा तीर्थ-यात्रियों को रात को दुर्गियाना मंदिर की सराय में ठहराया तथा सोमवार सुबह 9:00 बजे श्री कटाक्ष राज (पाकिस्तान) के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में रवाना हुए , इससे पहले सभी यात्रियों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए कटाक्ष राज्य में गए सभी यात्री अपने साथ 5-5 दिए यानी 700 दीपक लेकर गए जिनको शिवरात्रि की रात में कटाक्ष राज मंदिर तथा सरोवर पर जलाया जाएगा
यात्रा की अध्यक्षता श्री रूपकांत गोस्वामी ने की और श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के मैनेजर अरुण शर्मा ने बताया कि वह लोग अपने साथ सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार से भस्म लेकर जा रहे हैं जिससे महादेव की
अभिषेक व भस्म आरती की जाएगी इसके अतिरिक्त वेत पत्ते, रोली मोली, चंदन, धूप आरती का पूरा सामान जिसमें पीतल का त्रिशूल, रुद्राक्ष की बनी माला, डमरू आदि पूजा के लिए लेकर गए अपने-अपने पासपोर्ट के साथ अटारी बॉर्डर पर सामान की चेकिंग करके बॉर्डर क्रॉस किया और पाकिस्तान अधिकारियों ने स्वागत करके सभी यात्रियों को बसों में बिठाकर पूरी सुरक्षा के साथ गुरुद्वारा साहब ले जाने की तैयारी की श्री कटाक्ष राज यात्रा का मंदिर 1000 साल पुराना है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार मां पार्वती जब सती हुई तो भगवान शिव के दो आंसू गिरे जो एक पुष्कर राज में और दूसरा कटाक्ष राज में गिरे जहां दोनों तरफ अब पवित्र जल के कुंड बने हुए हैं जहां लोग पवित्र जल का स्नान करते हैं वही बनवास के दौरान पांडवों ने पहाड़ियों में अपना अज्ञातवास निकाला था और यही पर युधिष्ठिर और यश का संवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.