एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा सार्वजनिक स्थानों व होटल/ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की।सिडकुल पुलिस ने विशेष टीम बनाकर शराब की दुकानों, ढाबों व सड़क किनारे चेकिंग अभियान चलाया।
सिडकुल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले कुल 24 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। संयोजन शुल्क के रूप में ₹6000 वसूल किए गए और सभी को चेतावनी दी गई।
इस कार्यवाही में 15 वाहनों को सीज किया गया।

