38वें राष्ट्रीय खेल का आजहै अंतिम दिन ,कल होगा भव्य समापन समारोह गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि।

38 वें राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड Dehradun

उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल का आज अंतिम दिन है और कल भव्य समापन समारोह का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आमजन की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के साथ ही समापन समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की थी। इसके समापन समारोह में हमें आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का सानिध्य प्राप्त होगा और उनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी विशिष्ट होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर है और हम सभी मिलकर इसे सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न खेल स्थलों का दौरा कर खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनकी जरूरतों को समझा और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है और सरकार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है। खेल मंत्री श्रीमती मंत्री रेखा आर्या ने भी विभिन्न खेल स्थलों पर जाकर खिलाड़ियों से संवाद किया और उनके अनुभवों को साझा किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेल स्थलों पर जाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने प्रदर्शन को और बेहतर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *