उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन,दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस।
उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे । उन्होंने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। IPS अधिकारी IG केवल खुराना का लम्बे समय से केंसर का इलाज चल रहा था। उनका आज खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि केवल खुराना SSP देहरादून व निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड की जिम्मेदारी देखते हुए कई बड़े निर्णय व जनहित के कार्य किये। जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक मे होती है।
IPS केवल खुराना एक काबिल, कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें एसएसपी देहरादून, निदेशक ट्रैफिक और होमगार्ड की जिम्मेदारी शामिल है। उनके निर्णय और जनहित में किए गए कार्य आज भी आमजन के बीच सराहे जाते हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता और समर्पण ने उन्हें राज्य पुलिस और प्रशासन में एक विशिष्ट पहचान दिलाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिरीक्षक श्री केवल खुराना के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत की आत्म शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित अनेकगणमान्यों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


Bengali
English
Gujarati
Hindi
Kannada
Marathi
Nepali
Portuguese
Punjabi
Russian
Sindhi
Tamil
Telugu