ब्लैकमेलिंग प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने
एक आरोपी दबोचा, बचे भाई बहन की तलाश जारी
बहन संग 02 सगे भाइयों पर ब्लैकमेलिंग का है आरोप
मुकदमें में फंसाने की धमकी दे मांगी जा रही थी दस लाख की रकम
ब्लैकमेल किए जा रहे कबाड़ व्यवसायी की पत्नी की शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमें में कार्यवाही में जुटी कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।
जिसके पास से पुलिस ने ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है। जबकि इस मामले में शामिल आरोपी का भाई और बहन फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रानी पत्नी जर्रार निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने 10 फरवरी 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि एक युवती अपने दो भाईयों के साथ मिलकर उसके पति को झूठे दुष्कर्म मुकदमें फंसाने व गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख की डिमांड कर रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पीडित व्यक्ति कबाड़ी का काम करता है। जिसके पास एक महिला काम मांगने के लिए पहुंची। कबाडी ने महिला का काम पर लगा लिया।
इसी दौरान महिला कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति को काम दिलाने के लिए अपने साथ लेकर कबाडी के पास पहुंची। कबाडी ने महिला की सिफारिश पर उस व्यक्ति को भी काम पर लगा दिया। इसी बीच महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर कबाडी को दष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर गाली गलौच की
ब्लैकमेलिंग से जुड़ी इस वारदात में शामिल होने के आरोपी हिमांशु के कब्जे से पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी पर खुद की सगी बहन व भाई के साथ मिलकर रुपयों की पैसों की डिमांड करने के आरोप हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पकड़ा गया आरोपित-
हिमांशू पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम देवनियापुर बलभद्र तहसील सवाजपुर थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0