हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल 03बदमाशों को गिरफ्तार किया, बदमाशों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार के डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।
हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली जबकि तीसरा हुआ मौके से गिरफ्तार, एस एस पी सहित अन्य आलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में बदमाशों को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही हरिद्वार पुलिस।

बीती रात हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों मुदस्सर एवं समीर (दोनों निवासी देवबंद, उत्तर प्रदेश) के पैर में गोली लगी जबकि तीसरा बदमाश अशरफ निवासी गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश मौके से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ जारी है।

थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त मुठभेड़ की घटना में मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज, रुड़की की ओर आ रहे बदमाशों ने चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिस पर बहादराबाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी एवं एक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। घायलों को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया।

एस एस पी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारी संग मौके पर जाकर गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की एवं अस्पताल जाकर घायल बदमाशों का हाल-चाल जानते हुए जानकारी दी कि
तीनों ही बदमाश दिनांक 31.01 25 को जनपद हरिद्वार के बहुचर्चित जिला चिकित्सालय के डॉक्टर गोपाल गुप्ता हत्याकांड से संबंधित हैं उन्होंने कहा कि ये बदमाश डॉ गोपाल गुप्ता की लूट के बाद हत्या में शामिल थे इनके पास से मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है। मामले में गहनता से पूछताछ जारी है।

कप्तान द्वारा पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा की गई वहीं
आईजी गढ़वाल रेंज ने टीम को ₹15000 इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.