रानीपुर मोड़ के पास मारपीट के दौरान गोली से घायल अस्पताल में भर्ती, एस एस पी हरिद्वार ने जानकारी ली और कार्यवाही के आदेश दिए। घटना का वीडियो हुआ वायरल।

Police अपराध हरिद्वार

शुक्रवार की रात चंद्राचार्य चौक के पास गोली की आवाज सुनकर हड़कम मच गया, पता चला कि मारपीट के दौरान एक युवक के अपने ही हाथ से चली गोली उसके पैर में जा लगी और वह घायल हो गया।

घायल युवक का नाम सुमित चौधरी बताया गया है।घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस को खबर की पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। घटना का वीडियो फोटो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है की दो युवक कर सवार एक अन्य युवक को कार से निकाल कर पीटने लगे। एक युवक की हाथ में तमंचा भी है और वह उसी से युवक को पीट रहा है इसी दौरान उसे तमंचे से गोली लग गई जो उसे युवक के अपने ही पैर में जा लगी बताया जाता है स्थानीय लोगों ने घायल युग को काबू कर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाए जहां उसका इलाज चल रहा है उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है । चंद्राचार्य जैसे व्यस्ततम चौराहे पर पिस्टल लहराना और उसे गोली चलना वास्तव में एक दुस्साहसिक घटना है। जिसकी सूचना मिलते ही एस एस पी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली। जहां वह युवक अभिनव चौधरी भी भर्ती है जिससे झगड़ा करने आए थे । घटना के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में में मुकदमा अपराध संख्या 220/25 धारा 109 bns में पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *