रामपुर तिराहा गोलीकांड में शहीद आंदोलनकारियों को प्रेम नगर आश्रम घाट पर श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से यह मांग भी की गई।

उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

आज 2 अक्टूबर 1994 में रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को प्रेम नगर आश्रम घाट पर राज्य निर्माण सेनानी मंच हरिद्वार के द्वारा श्रद्धांजलि देकर दीपदान किया गया । इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद अमर रहें ,अमर रहें, के नारे लगाए गए शहीदों हम शर्मिंदा हैं तुम्हारे कातिल जिंदा हैं। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा कहा गया कि आज 29 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य की तत्कालीन सरकारों द्वारा मुकदमे की सही पेरवी न करने पर उत्तराखंड आंदोलनकारी पर गोली चलाने वाले उनकी हत्या करने वाले उनका दमन करने वाले आज भी जिंदा है उनको अभी तक कोई सजा नहीं दी गई । राज्य निर्माण सेनानी मंच ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि मुकदमे की सही पैरवी कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में चिन्हित और अचिन्हित राज्य आंदोलनकारी मुख्य रूप से मुकेश जोशी, प्रमोद डोभाल, एसपी बहुगुणा, रमेश रतूड़ी, मणिकांत शर्मा, जीडी मिश्रा, विजय काला, सतीश कुमार जैन, सरोज बहुगुणा, इन्दू बहुखंडी, मंजू लोहानी, गिरीश चंद ज़ख्मोला, सुषमा रावत, प्रतिमा देवी बहुगुणा, सत्येंद्र सिंह रावत श्रीनिवास, प्रभु दयाल यादव, सत्येंद्र पंवार, मोहन सिंह रावत, अनुज कोठियाल, राकेश कोठियाल, जेपी सती, मुकेश कोठियाल, प्रेम बर्थवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.