नगर निगम परिसर हरिद्वार में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती को धूमधाम से मनाया गया, महापौर ने ध्वजारोहण किया और स्वच्छता का संदेश दिया।

राष्ट्रीय हरिद्वार
Listen to this article

नगर निगम परिसर हरिद्वार में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी!महापौर श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया व सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया!आनंदमयी सेवासदन की बालिकाओं के द्वारा रामधुन व राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन किया गया!मेयर अनीता शर्मा ने बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा महात्मा गाँधी स्वच्छता को अपने जीवन में विशेष स्थान देते थे आज के दिवस हम सबको भी उनसे प्रेरणा लेते हुए यह शपथ लेनी चाहिए कि हमें अपनें हरिद्वार को स्वच्छ बनाने में पूर्ण निष्ठा से कार्य करना चाहिए,यह देश की सच्ची सेवा होंगी!इस अवसर पर महापौर श्रीमति अनिता शर्मा नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर, अमरजीत कौर, वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट महापौर जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम एवं समस्त नगर निगम के अधिकारीगण-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.