भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे, धार्मिक समारोह में नरेंद्र नगर श्री राज दरबार में कपाट खुलेने की तिथि घोषित की गई।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा धार्मिक
Listen to this article

भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट 4 मई को सुबह खुलेंगे। नरेंद्र नगर में राजपुरोहित ने पंचांग से की घोषणा।

बसंत पंचमी के रोज टिहरी राज दरबार में होने वाले विशेष समारोह के लिए बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल अमरनाथ नंबूदरी जो गाडू घड़ी के साथ साथ नरेंद्र नगर श्री राज दरबार में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेने की तिथि निर्धारित करने वाले धार्मिक समारोह में पहुचें ।विश्व प्रसिद्ध भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम के श्री कपाट खुलने की तिथि आज दो फरवरी को बसंत पंचमी पर्व पर टिहरी राज दरबार नरेंद्र नगर में तय की गई, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी जनपद में स्थित नरेंद्रनगर राजदरबार में भगवान बदरीनाथ जी के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग की गणना करने के पश्चात की है। यहां से तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा आगामी 22 अप्रैल से शुरू होगी।
तेल कलश में आज 2फरवरी को बसंत पंचमी के दिन के विशेष पर्व पर टिहरी राज दरबार की सुहागिन महिलाएं महारानी माला राज लक्ष्मी की अगुवाई में तिल के तेल पिरोएंगी और यही सुगंधित दिव्य तिल का तेल गाडू घड़ी कपाट खुलने के दिन श्री बद्रीनाथ धाम लाया जाएगा, जिसे श्री बदरी विशाल जी के नित्य दैनिक अभिषेक पूजन में प्रयोग में लाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.