जनता की व्यापारियों की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगी नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल- सुनील सेठी। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वरिष्ट भाजपा नेता के निवास पर पहुंचने पर नव निर्वाचित मेयर किरण जैसल का सभी व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया ।
उन्हें नए कार्यकाल की बधाई देते हुए एक अच्छे बोर्ड के सहयोग में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन देते हुए शुभकामनाएं दी। सभी ने पिछले कार्यकाल में अधूरे कार्यों को पूरा करने की उम्मीद किरण जैसल से की । स्वागत के इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने व्यापारियों ने जो आशीर्वाद मेयर के रूप में रिकॉर्ड मतों से किरण जैसल को दिया निश्चित ही मेयर जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगी ओर जो भी कार्य अधूरे रहे उन्हें पूरा करेंगी जनता के द्वार तक निगम की सुविधाएं लाने का कार्य करेगी ।

इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने हरिद्वार की जनता व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे जो आशीर्वाद जनता ने दिया उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करते हुए नगर निगम के विकास के लिए जनता व्यापारियों के हित के लिए कार्य करूंगी हर प्रकार से जनता के बीच रहकर जनता का कार्य करने के लिए ही मैं निगम में आई हूं जिसके लिए दिन रात कार्य करते हुए निगम के विकास के साथ हरिद्वार नगर निगम की जनता के विकास कार्य मेरा प्रथम लक्ष्य है जिसे जनता के आशीर्वाद से पूरा करूंगी । मेयर श्रीमती जैसल ने सुनील सेठी के पिता, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रंजीत सेठी का अभिवादन भी किया।

मेयर साहिबा के स्वागत के अवसर पर मुख्य रूप से ओटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति,रवि प्रकाश नर्सिंग,आकाश पूरी, वरिष्ट व्यापारी नेता संजय संतोषी , पवन पांडे, विनेश शर्मा, रमन सिंह, गिरीश लाल, गौरव शर्मा, कुलदीप सिंह,लक्की सिंह, सोनू सुखीजा,पवन पाठक, गजराज सिंह, अनिल कोरी,राहुल चौहान, अशोक वर्मा,गोवर्धन सिंह, प्रदीप कुमार,पंकज माटा, सोनू चौधरी , अमित शर्मा, रवि बांगा,राकेश सिंह समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।


Bengali
English
Gujarati
Hindi
Kannada
Marathi
Nepali
Portuguese
Punjabi
Russian
Sindhi
Tamil
Telugu