रुड़की क्षेत्र में विधायक के आवास पर दिनदहाड़े गोलीबारी से मची अफरा-तफरी, सोशल मीडियां में वीडियों वायरल
घटना पर मुख्यमंत्री ने उमेश कुमार को दिलाया कार्यवाही का भरोसा
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह हरिद्वार पुलिस हिरासत में, वाहन किये जब्त देखिए एस एस पी हरिद्वार ने क्या कहा
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूडकी कार्यालय पर पहुंचकर उनकी गैर मौजूदगी में हंगामा करते हुए जमकर फायरिंग की। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। विधायक कार्यालय में मौजूद समर्थकों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट भी की गयी।
बताया जा रहा हैं कि घटना की सूचना पर विधायक उमेश कुमार अपने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों से घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री को घटना के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर कार्यवाही करने का भरोसा विधायक उमेश कुमार को दिलाया है। इस घटना की सूचना पर विधायक उमेश कुमार के सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंचे। जिन्होंने विधायक के साथ खड़े रहने को लेकर जमकर नारेबाजी की। रूड़की क्षेत्र में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में दिनदहाड़े हुई गोली बारी की घटना सुर्खियों में है
बताया जा रहा हैं कि कुंवर प्रणव सिंह और विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग के दौरान कुंवर प्रणव ने पहले उमेश कुमार को ललकारा था। जिस पर उमेश कुमार कुंवर प्रणव सिंह के कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। जिसके जवाब में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आज विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए गोलीबारी की।
विधायक उमेश कुमार ने बताया कि प्रणव सिंह चौंपियन गुंडो के साथ उनके ऑफिस आए थे, जहां उन्होंने 50 से ज्यादा गोलियां चलाई है। शनिवार को उन्होंने मेरी मां को लेकर अपशब्द कहे थे इसके बाद मैं उनके घर पर गया था, लेकिन वह घर पर नहीं थे। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वह इस मामले को लेकर चुप बैठने वाले नहीं है। इसका जवाब जरूर दूंगा।
इस घटना के बाद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को थाना नेहरू कॉलोनी थाना इंचार्ज मोहन सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब वो रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हंगामा कर वापस देहरादून जा रहे थे, उनके काफिले को एस.ओ. मोहन सिंह ने देहरादून में रोक लिया और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और हरिद्वार पुलिस के सुपुर्द किया गया है। हरिद्वार पुलिस उन्हें देहरादून से लेकर हरिद्वार पहुंच रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।