देर रात ज्वालापुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली । कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की आ रही बुलेट को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश रेगुलेटर पुल नहर पटरी की ओर मोटर साइकल लेकर भागे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
पकड़े घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकत्सल्य भेजा गया। जहां मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए।
एस एस पी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि ज्वालापुर थाना क्षेत्र में पुल जटवाड़ा के पास एक बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे ,को पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर रेगुलेटर पुल की ओर भागने का प्रयास किया किया ।पुलिस ने पीछा किया और न्यूट्रलाइज करने के लिए फायर किया एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसका नाम नज़ाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फ़तहगंज पश्चमी ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश है। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि ये स्मैक की तस्करी करने आए थे ,फरार दूसरा आरोपी भी बरेली का है जिसकी तलाश जारी। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई।