कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने उतरी हरिद्वार के पार्षद प्रत्याशी महावीर वशिष्ठ सहित अनेक स्थानों पर जनसंपर्क किया।

नागर निकाय चुनाव 2024 राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड 4 खड़खडी में पार्षद प्रत्याशी (महावीर वशिष्ठ) के साथ रामगढ़, कुंज गली, कृष्णा गली, वाल्मीकि बस्ती, बसंत गली, इंदिरा बस्ती कोर देवी कॉलोनी औरवार्ड 3 दुर्गानगर में (भारत गिरी) के साथ वैदिक मोहन आश्रम, मुखिया गली, वार्ड 7 (उमा देवी) हरकी पैड़ी के वानप्रस्थ, सूखी नदी, आदि में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कहा कि कांग्रेस कॉरिडोर के खिलाफ है। जनसंपर्क के माध्यम से जनता तक अपनी आवाज को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएगी। बीजेपी सबकुछ निजी हाथों में दे रही है। मेडिकल कॉलेज निजी संस्था को देकर जनता के साथ धोखा किया गया।

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग नेबताया कि कल सांसद सतपाल ब्रह्मचारी खड़खड़ी दुधाधारी चौक, से हरिद्वार तक रोड शो में पहुंचने की संभावना है। निवर्तमान पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में जो कार्य किए हैं उसी के आधार पर जनता उन्हें भरपूर समर्थन दे रही है। दोनों प्रत्याशियों का वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष कपिल के घर पर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव इशिता सेढा, मुरली मनोहर, अनिल भास्कर,वरुण बालियान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना, शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, निशा शर्मा, ऋषभ वशिष्ठ, कविता वशिष्ठ, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, अंजू मिश्रा, डॉ सुशील, संजय रावल,पुष्पा जोशी, शिव कुमार कश्यप, प्रदीप अग्रवाल,आशीष गोस्वामी, रोशनी, हरीश अरोड़ा, सीमा अरोड़ा, गौतम अरोड़ां, प्रेम कश्यप, राहुल कपिल, हर्ष कपिल, अंगद सिंह, गणेश दत्त, नारायण, गगन खट्टर,अर्जुन, नितिन कश्यप, प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, राहुल शर्मा, विमल शर्मा, संदीप चौधरी, राम चौधरी, कलावती, महिमा, रजनी, दीपक सुरी, आयुष्य सैनी, कामिनी, शुभम, सार्थक, रजत सोलंकी, मोहित चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.