नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस के अभियान में दो शराब तस्करों को चुनाव के लिए लाई जा रही 30 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
चुनाव में खपाने के लिए कोतवाली रानीपुर द्वारा लाई जा रही 21 पेटी शराब व कोतवाली नगर द्वारा 09 पेटी शराब बरामद की गई
दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से 02 नशा तस्कर दबोचे
तस्करी में प्रयुक्त कार व स्कूटी जब्त।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने व आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों से 02 नशा तस्करों को शराब तस्करी करते हुए कुल 30 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब के साथ दबोचा गया।
रानीपुर पुलिस द्वारा स्कूटी से शराब तस्करी करते हुए अभियुक्त दानिश पुत्र स्वर्गीय मुन्ना हाल निवासी काली का मकान मोहल्ला कडच्छ को 03 पेटी देशी शराब के साथ दबोचा गया जिसकी निशांदेही पर 15 पेटी देशी व 03 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त शराब माफिया विपिन पुत्र रामसिंह के लिए काम करता है जिसके द्वारा उक्त बरामद शराब चुनाव में खपाने के लिए इकट्ठा की जा रही थी। प्रकाश में आए अभियुक्त की तलाश जारी है।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी जैन बाग धर्मशाला वाली गली को ब्रेज्जा कार से शराब तस्करी करते हुए 09 पेटी शराब के साथ दबोचा गया।