किसानों के नाम से फर्जी खाते खुलवाकर 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में 02 शातिर दबोचे,03 फरार।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article


किसानो के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक से लिया गया था 36 करोड़ 50 लाख का क्रोप लोन

वर्ष 2008 से 2020 तक चला लोन का खेल, किसानों के घर पहुंचा नोटिस तो खुला चिट्ठा

“अन्नदाता के भरोसे को तोड़ की गई इस बड़ी धोखाधड़ी के किसी भी आरोपी को नही छोड़ेंगे” एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों (जिन्हे किसान दर्शाया गया) के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटकरित दस्तावेज तैयार कर चीनी मिल कर्मचारी और बैंक मैनेजर की मिली भगत से पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक क्रॉप लोन लिये गए जिसकी संबंधित व्यक्तियों (किसान एवं मजदूर) को खबर ही नही थी।
बैंक नोटिस से मचा हड़कंप-

लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। सीधे सरल तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो उनमें हड़कंप मच गया वह परेशान हो गए की जो लोन उन्होंने लिया ही नहीं उसको वापस मांगने का नोटिस कहां से आ गया । तब पूछताछ करने पर  इस जालसाजी का पता चला। उनके लिए ये किसी सदमें से कम न था।
चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा-

संबंधित प्रकरण का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर उ०नि० मोहन कठैत द्वारा दिनांक-19.04.2021 को थाना झबरेडा में  मु.अ.सं. -144/2021 धारा- 420, 120B IPC में कायम किया गया था तथा विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471ipc की बढोत्तरी की गई थी।
C.B.C.I.D. को मिली विवेचना की जिम्मेदारी-

उक्त मुकदमें की प्रारंभिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही संपादित होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (E.O.W.) C.B.C.I.D. देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल द्वारा 05 आरोपियों के 55 C.R.P.C. के तहत नोटिस जारी किए गये थे।

झबरेड़ा पुलिस ने 02 आरोपी दबोचे-

विधिक कार्यवाही के क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस ने दिनांक 02.11.2024  को आरोपी उमेश शर्मा व पवन ढींगरा को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को विवेचक द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

जबकि तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 03 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी-
1- पवन ढींगरा पुत्र बलदेव राज ढीगरा (तत्कालीन केन मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर) में तैनात था और वर्तमान में केन मैनेजर लक्सर शुगर मिल में तैनात है।

2- उमेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा (तत्कालीन एकाउंट मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर) में तैनात था और वर्तमान में शाकुम्भरी शुगर मिल, बेहट में एकाउंट मैनेजर के पद पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.