हरिद्वार। एसटीएफ और श्यामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर चिड़ियापुर जंगल से दो अन्तरराज्यीय स्मैक तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से टीम ने 167 ग्राम स्मैक बरामद की है। टीम द्वारा बरामद की गई स्मैक की कीमत बाजार में 50 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि
एसटीएफ और पुलिस को श्यामपुर क्षेत्र से दो स्मैक तस्करों के होने की सूचना मिली। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसटीएफ और श्यामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती शाम सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थल चिड़ियापुर से गैंडीखत्ता की ओर जाने वाले मार्ग से दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर टीम ने उनके पास से 167 ग्राम स्मैक बरामद की। तस्करों से बरामद की गई स्मैक की बाजार में कीमत 50 लाख आंकी जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आजाद पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद निवासी मोथरावाला सपेरा बस्ती देहरादून और संगीत पुत्र स्वर्गीय ओमनाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरावाला देहरादून बताते हुए खुलासा किया कि वह ये माल तौफीक पता मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति से लाए है जो उनको यह स्मैक कई बार मुरादाबाद देने आता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।