हरिद्वार, नगर निगम के वार्ड नंबर पांच गंगाधर महादेव नई बस्ती में काग्रेस के प्रत्याशी बलराम गिरी कडक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्र के वयोवृद्ध कांग्रेसी मोहनलाल मिंटो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बलराम गिरी कड़क ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि उसकी लाज अब जनता के हाथ में है
बलराम गिरि कड़क ने कहा कि आज हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में कई प्रत्याशी हमारे क्षेत्र मे विवादस्पद प्रोपटी जो ट़स्ट की है उन पर नजरें गड़ाए हुए है! वे चुनाव ही इसलिए लडते हैं! ताकी विवादित सम्पत्ति खुर्दबुर्द कर सके ऐसे लौगो को हराना ही जनता का लक्ष्य होना चाहिए।
हरिद्वार के महानगर काग्रेस के कार्य वाहक अध्यक्ष अमन गर्ग और वरुण वालियान ने संयुक्त रूप में,कहा कि आज हरिद्वार में स्थानीय निवासियों का सबसे बड़ा मुद्दा कोरीडोर हैं! भाजपा के सत्ता में आने के बाद आज आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है!
सरकार मनमानी योजना केवल अपने फायदें के लिए बना रही है! जिससे वे तुष्टिकरण की राजनीति कर वोट पाना चाहती है! उन्होंने कहा यदि हरिद्वार में कोरी डोर बनाता है तो हजारों परिवारों की रोजी रोटी छिन जायेगी! लोगों के सामने बेघर होने का खतरा कोरी डोर से पैदा हो गया है! इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलशन नैय्यर , सुभाष कपिल एवं सतीश गुजराल ने संयुक्त रूप में कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है! तबसे जनता रोजगार के लिए परेशान है! आज रोजगार खत्म किये जा रहे हैं आम आदमी की आय समाप्त हो रही है! नगर निगम में कमर्चारीयों की भर्ती नहीं हो रही है!
इस अवसर पर वक्ताओं ने सतीश गुजराल के समर्पण भाव की प्रशंसा भी की। मुख्य रूप से सभा को मुरली मनोहर ,कैलाश भट्ट, महावीर वशिष्ठ , यज्ञिक वर्मा , मिथिलेश गिल, विमला पांडे, अनिल भास्कर,शिवम गिरी, हेमा पुरोहित, तुषार कपिल आदि वक्ताओो ने सम्बोधित करते हुए बलराम गिरी कड़क को वार्ड पंच का श्रेष्ठ उम्मीदवार बताया उसके सेवा भाव की प्रशंसा की वक्ताओं कहा कि जिस प्रकार वार्ड चार और छह के पार्षद जनता की उम्मीद पर खरे उतरे हैं इस प्रकार वार्ड पांच का कांग्रेस उम्मीदवार और बेहतर साबित होगा ।उन्होंने पार्षद के साथ-साथ मेयर पद की प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान को भी वोट देने की अपील की। जन सभा का संचालन अनुज गुप्ता ने किया । सभा में विमल शर्मा, ओ पी चौहान बादल गोस्वामी, हेमंत पंत, नीरज , पवन, अशोक गिरी, बाबू ,गणेशदत्त, मुकेश त्यागी, शत्रुघ्न गिरी, अनिकेत वीरेंद्र आदि सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी एवं कांग्रेसी कार्यकता उपस्थित थे !